नालंदाः बिहार के नालंदा में राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ताओं ने 2025 में उपेंद्र कुशवाहा को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की हुंकार भरी. यहां राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय लोक जनता दल का तीन दिवसीय राजनीतिक शिविर (Political training camp of RLJD ) का उद्घाटन शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने झंडोत्तोलन कर किया. इसके बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. यह शिविर 30 अप्रैल तक चलेगा. अंतिम दिन आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा कुछ बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: राजगीर में RLJD का प्रशिक्षण शिविर, मिशन 2024 को लेकर साथियों के साथ रणनीति पर चर्चा करेंगे कुशवाहा
पार्टी का ब्लू प्रिंट होगा तैयारः आरएलजेडी का तीन दिवसीय राजनीतिक सम्मलेन आज से शुरू हो गया है. पूरे राज्य से 4122 कार्यकर्ता इसमें हिस्सा लेंगे. शिविर में बिहार की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी. इस दौरान अपने संबोधन में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा पार्टी के लिए ब्लूप्रिंट को तैयार करेंगे. इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा तो 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे .
"इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के लिए ब्लूप्रिंट को तैयार करेंगे. साथ ही पार्टी की मजबूती को लेकर विभिन्न रणनीतियों पर मंथन किया जाएगा"- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलजेडी
लव-कुश वोट बैंक पर नजरः इस शिविर में कई राजनीतिक मुद्दों पर मंथन होगा. साथ ही संगठन को मजबूती के साथ स्थापित करने के लिए अलग-अलग समीकरणों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पार्टी की मजबूती के लिए कई कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेवारी भी दी जा सकती है. साथ ही पूर्व के बयान और कार्यक्रमों के मद्देनजर उपेंद्र कुशवाहा की बीजेपी के साथ गठजोड़ को लेकर और लव-कुश वोट बैंक पर मजबूती बढ़ाने को लेकर क्या संभावित समीकरण बन सकता है, इस रणनीति पर भी मंथन किया जाएगा. अभी हाल में ही सम्राट आशोक जयंती मनाने के बहाने फिर से लव-कुश समाज एकजुटता को लेकर उन्होंने लंबी-चौड़ी बात कही थी.