नालंदा:बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ पुलिस की बदसलूकी को लेकर आज महागठबंधन के सभी दलों ने बिहार बंद का आह्वाहन किया है. इस बंद का असर नालंदा में देखने को मिल रहा है. यहां पर सुबह से ही युवा राजद के कार्यकता सड़कों पर दिखाई दिए. हाथो में डंडे और बैनर लेकर कार्यकता नारेबाजी करते दिखाई दिए. राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कर आगजनी भी की.
इसे भी पढ़ें:Live Update: बिहार बंद का असर, रेल और सड़क सेवा प्रभावित
युवा राजद जिलाध्यक्ष को किया गया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार इस दौरान युवा राजद के कार्यकर्ताओं को पुलिस से भी दो चार होना पड़ा. पुलिस ने युवा राजद के जिलाध्यक्ष विजय यादव को इस दौरान हिरासत में ले लिया है. बता दें कि नालंदा जिले में सुबह से ही राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हुए हैं. राजद के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के साथ ही जाम और टायर जलाकर आगजनी करके बंद को सफल बनाने में लगे हैं. बंद के दौरान प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी सड़क जाम को हटाने में लगे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारके द्वारा आज राजगीर में नेचर सफारी और अत्याधुनिक रोपवे का उद्घाटन होना है. इसको देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों का जत्था पटना से राजगीर की ओर सड़क मार्ग से पहुंच रहा है. ऐसे में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है. अधिकारी मुख्य मार्ग को जाम से अलग रखने की कोशिश में जुटे हुए हैं.