बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पावापुरी रेलवे स्टेशन पर RJD ने श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोककर किया प्रदर्शन

राजद कार्यकर्ताओं ने इस बंद के दौरान राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस को पावापुरी हॉल्ट पर ही रोक कर अपना विरोध प्रकट किया.

RJD stopped Shramjeevi Express
राजद ने श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोककर किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 21, 2019, 12:52 PM IST

नालंदा: एनआरसी के विरोध में राजद के बिहार बंद का असर राजधानी की सड़कों पर सुबह से ही दिखने लगा है. वहीं 19 दिसंबर को जन अधिकार पार्टी की ओर से एनआरसी के विरोध में बंद सफल होने के बाद शनिवार को राजद और रालोसपा ने पूरे बिहार बंद का आवाहन किया है.


श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोक कर प्रदर्शन
राजद कार्यकर्ताओं ने इस बंद के दौरान राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस को पावापुरी हॉल्ट पर रोक कर अपना विरोध प्रकट किया. राजद और रालोसपा कार्यकर्ताओं ने बिहार शरीफ बरबीघा, नवादा, बिहार शरीफ मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर आगजनी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए.

राजद ने श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोककर किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें:पटना: मीठापुर बस स्टैंड के पास प्रदर्शन कर रहे वीआईपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा
भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती
बिहार बंद की अगुवाई करते हुए राजद नेता देवीलाल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के एनआरसी कानून लागू करने के बाद पूरा भारत समेत बिहार भी आग में जल रहा है. हम इसकी घोर निंदा करते हैं. इस नियम के लागू होने के बाद बहुत से गरीब परिवार रातो-रात सड़कों पर आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस नए नागरिकता कानून को अविलंब वापस नहीं लेती है, तो हमारा यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. इस बंद को लेकर सुबह से ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत कई जगह पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती

ABOUT THE AUTHOR

...view details