बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर RJD का प्रदर्शन, CM का फूंका पुतला - नालंदा में पेट्रोल को लेकर आरजेडी का प्रदर्शन

नालंदा में आरजेडी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका.

nalanda
नालंदा में आरजेडी का प्रदर्शन

By

Published : Jun 25, 2020, 4:13 PM IST

नालंदा: पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को लेकर आरजेडी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी क्रम में गुरुवार को बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहे पर आरजेडी के कार्यकर्ता और जिला अध्यक्ष की अगुवाई में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

डीजल के दामों में बढ़ोतरी
इस मौके पर आरजेडी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने कहा कि जिस तरह पिछले 19 दिनों से लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में भारत और बिहार में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है. भारत की यह हालत हो गई है कि आजादी के बाद पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से भी अधिक हो गयी है.

नालंदा में आरजेडी का प्रदर्शन

'भ्रष्टाचार में लिप्त है सरकार'
अशोक कुमार हिमांशु ने कहा कि इसका सीधा असर आम जनता और किसानों पर पड़ रहा है. लेकिन भारत की सरकार लूट, खसोट और भ्रष्टाचार में लिप्त है. इसी के विरोध में हम लोगों ने आज इनका पुतला दहन किया है. उन्होंने कहा कि अगर भारत सरकार पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को वापस नहीं लेती है, तो आरजेडी यह आंदोलन आगे भी जारी रखेगी. इस मौके पर प्रदेश महासचिव हुमायूं अख्तर तारीख, उपाध्यक्ष सीताशरण बिन्द सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details