बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में RJD ने ट्रैक्टर और धान की बाली के साथ किया प्रदर्शन

आरजेडी नेताओं ने बिहारशरीफ शेखपुरा मुख्य मार्ग को धान की बाली और ट्रैक्टर रखकर जाम कर दिया. साथ ही नारेबाजी करते हुए सरकार से काले कृषि कानूनको वापस लेने की मांग की.

nalanda
nalanda

By

Published : Dec 8, 2020, 2:41 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 3:54 PM IST

नालंदा:किसान बिल को वापस लेने की मांग को लेकर भारत बंद का काफी असर देखने को मिल रहा है. विपक्ष किसानों के इस आंदोलन में पुरजोर समर्थन कर रहा है. बंद को लेकर प्रदर्शनकारियों के अनोखे अंदाज देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में जिले में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर और धान की बाली के साथ प्रदर्शन किया.

केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी
बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन के पास आरजेडी नेताओं ने बिहारशरीफ शेखपुरा मुख्य मार्ग को धान की बाली और ट्रैक्टर रखकर जाम कर दिया. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की.

देखें रिपोर्ट

"हम किसानों के समर्थन में आज प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके जरिए हम राज्य और केंद्र की गूंगी बहरी सरकार तक इस काले कानून को वापस लेने की आवाज पहुंचाना चाहते हैं."-सुनील यादव, प्रधान महासचिव, आरजेडी

प्रदर्शन करते RJD कार्यकर्ता

कृषि कानून को वापस लेने की मांग
आरजेडी नेताओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार से काले कृषि कानून को वापस लेने की मांग की. इस दौरान एक महिला अपने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन वो जाम में बुरी तरह से फंस गई. इसके बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उसे जाम से निकलकर अस्पताल भेजा.

Last Updated : Dec 15, 2020, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details