नालंदा: राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक रणविजय साहू ने चर्चित दीपक हत्याकांड के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दीपक गुप्ता की निर्ममता पूर्वक हत्या की गई है, यह जधन्य हत्या का मामला है. हत्या के 25 दिन बाद भी पुलिस प्रशासन अब तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
विधायक रणविजय साहू ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नालंदा उनका गृह जिला है. उन्होंने कहा कि सीएम के जिले में अपराध बहुत तेजी से पनप रहा है. उन्होने चर्चित दीपक हत्याकांड के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक से मोबाइल पर बात कर अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.