बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर RJD ने की बैठक - humain series in Nalanda

30 जनवरी को राजद की ओर से बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए पार्टी ने बिहारशरीफ में बैठक की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इसे सफल बनाने का संकल्प लिया.

nalanda
nalanda

By

Published : Jan 22, 2021, 6:58 PM IST

नालंदाःकृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन को तेज करने जा रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया गया है. नालंदा में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए बिहारशरीफ में पार्टी ने बैठक की. जिसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने की.

जिलाध्यक्ष ने बताया कि देश के किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. बावजूद इसके उनकी समस्याओं का हल नहीं निकल पा रहा है. इसी कड़ी में आगामी 30 जनवरी को पार्टी के द्वारा मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया गया है. इसे नालंदा जिले में सफल बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःजेल में बंद पति लालू से मिलने विशेष विमान से रांची जा रहीं राबड़ी, दोनों बेटे भी हैं साथ

2 मीटर की दूरी का किया जाएगा पालन
उन्होंने बताया कि जिला और प्रखंड मुख्यालय पर मानव श्रृंखला बनाया जाएगा. इसके लिए सभी लोग 12 बजे से लेकर 12:30 बजे तक योगदान करेंगे. इस दौरान 2 मीटर की दूरी का पालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details