बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू को बेल मिलने पर राजद नेताओं में खुशी, बांटी मिठाईयां - नालंदा में राजद नेताओं में खुशी

बहुचर्चित चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद को दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत मिल गई है. शनिवार को इस मामले की झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. अब आरजेडी अध्यक्ष के जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है. इसे लेकर राजद नेताओं में हर्ष दिख रहा है.

nalanda
लालू को बेल मिलने पर राजद नेताओं में खुशी

By

Published : Apr 17, 2021, 4:45 PM IST

नालंदा:बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादवके लिए आज खुशी का दिन है. झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें जमानतदे दी है. इस मामले में उन्होंने सजा की आधी अवधि पूरी कर ली थी. झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने की खबर सुनते ही नालन्दा जिले में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने लोगों के बीच मिठाइयां बांटीं.

ये भी पढ़ें..चारा घोटाला मामले में कब क्या हुआ? एक क्लिक में जानें पूरी घटना

राजद नेताओं ने एक दूसरे को लगाया गुलाल
राजद नेताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया. राजद नेताओं ने कहा कि आज का दिन गरीबों, असहायों और शोषितों, पीड़ितों और राजद परिवार के लिए खुशी और जश्न का है. लालू प्रसाद यादव गरीब, असहाय, शोषितों, पीड़ितों की आवाज हैं. लोगों ने न्यायालय पर पूर्ण भरोसा जताया है.
इस मौके पर राजद नेताओ ने कहा कि लालू यादव के जेल से बाहर आने के बाद पार्टी मजबूत होगी.

ये भी पढ़ें..अब जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, चारा घोटाला के सभी मामलों में मिली जमानत

दुमका कोषागार मामले में 7 साल की सजा
देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में उन्हें साढ़े 3 साल की सजा दी गई थी. जिसमें उन्हें पहले ही बेल दे दिया गया था. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के दो मामले में उन्हें निचली अदालत से 5 साल की सजा दी गई थी. उस मामले में भी उन्हें जमानत दे दी गई है.

अब अंतिम मामला दुमका कोषागार से अवैध निकासी का था. इसमें सीबीआई की निचली अदालत से 7 साल की सजा दी गई है. इसी मामले में जमानत याचिका दायर की गई थी. जिसमें सुनवाई के बाद उन्हें बेल मिल गई.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बतौर रेल मंत्री और अन्य पदों पर रहते हुए जितनी उपलब्धियां हासिल की थीं, मुख्यमंत्री रहते हुए सरकारी खजाने से 950 करोड़ रुपये की चारे की राशि की फर्जी तरीके से निकासी करने बाद सब खत्म हो गया. चारा घोटाला मामले में वे काफी समय से जेल में बंद हैं. लेकिन फिलहाल उन्हें झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है.

ये भी पढ़ें-बोले तेजस्वी यादव- गरीबों का मसीहा आ रहा है बाहर, बिहार के लोगों में खुशी

ये भी पढ़ें-लालू की जमानत पर बेटी रोहिणी बोली- 'मुझे ईदी मिली', तेज प्रताप ने कहा- 'हमारा नेता आ रहा'

ये भी पढ़ें-जमानत मिलने के बाद पटना स्थित लालू आवास पर बढ़ी चहल-पहल

ये भी पढ़ें-लालू के जमानत की खबर सुन फूल लेकर राबड़ी आवास पहुंचे आलोक मेहता, बोले- मेरे नेता आ रहे हैं

ये भी पढ़ें-चारा घोटाला मामले में कब क्या हुआ? एक क्लिक में जानें पूरी घटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details