नालंदा:बिहार में जश्न हो या शादी या फिर कोई अन्य समारोह इसे खास बनाने के लिए लोग अलग अलग तरकीब अपनाते हैं. कोई धमाकेदार एंट्री प्लान करता हैं तो कोई जबरदस्त डांस. लेकिन बहुत से लोग दबंगई दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग (Harsh Firing in Nalanda) भी करते हैं. हालांकि कई बार यह बेहद खतरनाक साबित होता है. फिर भी लोग इससे बाज नहीं आते हैं. नालंदा के कतरीसराय थाना क्षेत्र कतरडीह गांव का हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल (RJD leader Udai Singh video of Harsh firing ) हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, RJD नेता अपने बेटे के साथ खड़े हैं और दोनों मिलकर हर्ष फायरिंग करते हैं.
पढ़ें- VIDEO : ई बिहार है भइया.. शादी में दूल्हा हो या बाराती.. मिलकर धुआं-धुआं कर देते हैं..
अब सवाल यह उठता है कि सरकार हथियार का लाइसेंस खुद की सुरक्षा के लिए देती है या इसकी नुमाइश कर ग्रामीणों में भय दिखाने के लिए. कतरडीह गांव में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला जहां RJD नेता उदय सिंह फायरिंग करते देखे जा सकते हैं. खुलेआम नए घर के गृह प्रवेश के जश्न में अपने बेटे के साथ आरजेडी नेता हर्ष फायरिंग करते दिख रहे हैं.
पढ़ें-Arwal: हर्ष फायरिंग में दुल्हन की भाभी की मौत, शादी निपटाकर परिजन शव लेकर हुए फरार
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरजेडी नेता अपने बेटे के साथ हाथों में पिस्टल लिए खड़े हैं. उनके बेटे के हाथों में रायफल है. वीडियो देख ऐसा जान पड़ता है जैसे दोनों के बीच प्रतियोगिता चल रही हो. 7 सेकेंड के इस वीडियो में आरजेडी नेता ने एक के बाद एक चार गोलियां चलाई. हालांकि उनके बेटे की रायफल ने धोखा दे दिया, उससे फायरिंग नहीं हो सकी. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि हर्ष फायरिंग के दौरान आस-पास कितने लोग मौजूद थे. कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी. लेकिन जनप्रतिनिधि को न तो लोगों की जान की परवाह थी और ना ही कानून का ही ख्याल.