नालंदा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमारमंगलवार को नालंदा दौरे पर थे. सीएम हिलसा के पटेल कॉलेज में परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण के साथ-साथ बेन प्रखंड में एथनॉल प्लांट का उद्घाटन करने गए थे. इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लालू यादव और तेजस्वी यादव के बेहद करीबी आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए खड़े थे.
नीतीश कुमार ने शक्ति यादव को इग्नोर किया?:इस वायरल वीडियो में हिलसा के विधायक रहे शक्ति यादव अपने समर्थकों के साथ सीएम के स्वागत में सड़क किनारे खड़े दिख रहे हैं. उनके हाथों में पुष्प गुच्छ और एक शॉल भी है. वह काफी खुश दिख रहे हैं लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनके चेहरी की मुस्कान फीकी पड़ गई, क्यों मुख्यमंत्री का काफिला तो आया लेकिन रुका नहीं.
गाड़ी में बैठे ही सीएम ने हाथ हिलाया:हालांकि वीडियो में यह जरूर दिख रहा है कि मुख्यमंत्री गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे-बैठे ही आरजेडी प्रवक्ता की ओर हाथ हिलाया लेकिन रुके नहीं. सीएम की गाड़ी जैसे ही आगे बढ़ी, शक्ति यादव उस ओर देखने लगे. उनके चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी.
नीतीश के खिलाफ मुखर रहे हैं शक्ति यादव?:इस वीडियो के सामने आने के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या सच में नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक को इग्नोर किया है. ये चर्चा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि शक्ति यादव कभी सीएम के विरोध में काफी मुखरता से बयान देते थे. जब नीतीश कुमार एनडीए में थे, तब वह उन पर काफी तीखे लहजे में बयानबाजी करते थे.