नालंदा:बिहार के नालंदा के नगर थाना क्षेत्र सोगरा स्कूल के मैदान में एक युवक का संदिग्ध अवस्था शव (Suspicious Death of Youth) बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों के द्वारा एक युवक के शव को सोगरा स्कूल के मैदान से लगे फुटबॉल गोलपोस्ट के पोल के पास देखा गया. जिसके तुरंत बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बिहार थाना पुलिस को दी.
पढ़ें-नालंदा में संदिग्ध अवस्था में मिली विवाहिता की लाश: पिता का आरोप, ससुराल वालों ने मारा
वार्ड पार्षद ने हत्या की जताई आशंका: घटना के संबंध में वार्ड नंबर 10 के वार्ड पार्षद मुन्ना लाल यादव ने कहा कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने हत्या कर शव को यहा रखा है. उन्होंने आगे कहा कि जिस जगह पर यह वारदात हुई है उस जगह पर जिला परिषद कार्यालय, डीएम कार्यालय, एसपी कार्यालय, सहकारिता कार्यालय, एसडीओ कार्यालय स्थित है. बावजूद अपराधियों ने बड़े ही आराम से इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं मौके पर पहुंची बिहार थाना पुलिस की टीम ने कहा कि प्रथम दृष्टया युवक की पहचान नहीं हो पाई है. यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.