नालंदा: CAAऔर NRC के खिलाफ RJD और RLSP का मार्च, बिहार बंद का आह्वान
जिलाध्यक्ष हुमायूं अख्तर तारिक ने नागरिकता कानून और एनआरसी को संविधान का उल्लंघन बताया. उन्होंने कहा कि बंद को सफल बनाने के लिए सभी संगठनों से सहयोग की अपील की गई है. बंद के पूर्व संध्या पर बिहार शरीफ में मशाल जुलूस भी आयोजित किया जाएगा.
RJD और RLSP का मार्च
नालंदाःदेश के कई हिस्सों में एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बिहार के भी कई हिस्सों में इसको लेकर प्रदर्शन जारी है. वहीं, नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर राष्ट्रीय लोक समता 19 दिसंबर और राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 21 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. बंद को सफल बनाने के लिए जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की गई.
राष्ट्रीय जनता दल ने 21 दिसंबर को बंद का आह्वान किया है. बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी नेताओं की बैठक की गई. बैठक में जिलाध्यक्ष हुमायूं अख्तर तारिक ने नागरिकता कानून और एनआरसी को संविधान का उल्लंघन बताया. उन्होंने कहा कि बंद को सफल बनाने के लिए सभी संगठनों से सहयोग की अपील की गई है. बंद के पूर्व संध्या पर बिहार शरीफ में मशाल जुलूस भी आयोजित किया जाएगा.
सड़कों को जाम कर करेंगे प्रदर्शन
रालोसपा ने बंद को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक की गई. बैठक का नेतृत्व जिला अध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने की. उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी ने वाम दल की ओर से आयोजित 19 दिसंबर को बिहार बंद का सहयोग करने का निर्णय लिया है. बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों को जामकर प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही ट्रेन को भी रोका जाएगा.