नालंदा:बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Bihar) की तारीखों के ऐलान के बाद इलाके में सियासी माहौल चरम पर है. इसी कड़ी में नालंदा में आर्मी से रिटायर्ड जवान ने बिहार पुलिस की नौकरी छोड़कर वार्ड पार्षद चुनाव लड़ने का फैसला करते हुए बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 44 से नामांकन किया है.
ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव 2022: गरीब मेहरूनिशा सामूहिक चंदा से लड़ेंगी चुनाव, विकास करने का लिया संकल्प
बिहार पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव में उतरा: नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ नगर निगम में इस बार एक ऐसा व्यक्ति वार्ड का चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, जो आर्मी की नौकरी से रिटायर होने के बाद बिहार पुलिस की नौकरी ज्वाइन किया था लेकिन 15 सितंबर को नौकरी छोड़कर सियासी पारी की शुरुआत कर दिया और मंगलवार को बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या 44 से वार्ड पार्षद पद के लिए अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया.