बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आर्मी से रिटायर्ड जवान ने बिहार पुलिस की नौकरी छोड़ी, वार्ड पार्षद चुनाव में कूदा - Nalanda Latest News

बिहार के नालंदा में रिटायर्ड फौजी ने बिहार पुलिस की नौकरी छोड़कर चुनावी मैदान में उतर गया है. बिहार शरीफ नगर निगम (Bihar Sharif Municipal Corporation) के वार्ड संख्या 44 से पिंटू कुमार ने अपना नामांकन दर्ज करवाया है. पढ़ें पूरी खबर.

रिटायर्ड फौजी पिंटू कुमार
रिटायर्ड फौजी पिंटू कुमार

By

Published : Sep 20, 2022, 8:44 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 10:09 PM IST

नालंदा:बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Bihar) की तारीखों के ऐलान के बाद इलाके में सियासी माहौल चरम पर है. इसी कड़ी में नालंदा में आर्मी से रिटायर्ड जवान ने बिहार पुलिस की नौकरी छोड़कर वार्ड पार्षद चुनाव लड़ने का फैसला करते हुए बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 44 से नामांकन किया है.

ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव 2022: गरीब मेहरूनिशा सामूहिक चंदा से लड़ेंगी चुनाव, विकास करने का लिया संकल्प

बिहार पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव में उतरा: नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ नगर निगम में इस बार एक ऐसा व्यक्ति वार्ड का चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, जो आर्मी की नौकरी से रिटायर होने के बाद बिहार पुलिस की नौकरी ज्वाइन किया था लेकिन 15 सितंबर को नौकरी छोड़कर सियासी पारी की शुरुआत कर दिया और मंगलवार को बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या 44 से वार्ड पार्षद पद के लिए अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

देश सेवा के बाद लोगों की सेवा की इच्छा: नामांकन दाखिल करने के बाद रिटायर्ड जवान पिंटू कुमार ने बताया की बचपन से ही सेवा कारने की भावना थी. इसलिए वे आर्मी की नौकरी ज्वाइन किया और रिटायर होने के बाद इसी वार्ड से बिहार पुलिस में 112 नंबर पर अपना योगदान दिया. रिटायर्ड जवान ने कहा कि अपने वार्ड में विकास करने की तमन्ना लेकर 15 सितंबर को नौकरी से रिजायन देकर आज वार्ड संख्या 44 से वार्ड पार्षद पद के लिए अपना नामांकन कराया हूं. चुनाव लडने का एक ही मकसद है, अपने इलाके का विकास और लोगों के बीच एकता बनाए रखना है.

"नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ने का मकसद यही है कि हम देश का सेवा किए हैं. अब जनता की सेवा करने का निर्णय लिए हैं. इसलिए नौकरी छोड़कर चुनावी मैदान में आया हूं. मेरा एक ही मकसद है. जनता की सेवा करना."- पिंटू कुमार, रिटायर्ड फौजी

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2022 में क्या चाहते हैं मसौढ़ी के मतदाता, 'चाय पर चर्चा' में उठे मुद्दे

Last Updated : Sep 20, 2022, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details