नालंदा: लॉकडाउन के कारण करीब 1 साल बाद शहर के तीनों पार्कों को नागरिकों के लिए खोल दिया गया है. जिसमें सुभाष पार्क, हिरण्य पर्वत पार्क और अम्बेर चिल्ड्रन पार्क शामिल हैं.
सुभाष पार्क का 45 लाख की लागत से जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है. इसमें रबड़ फ्लोर और स्टैम कंक्रीट से पाथ वे का निर्माण कराया गया है. गुरुवार को बिहार शरीफ नगर निगम की महापौर वीणा कुमारी ने इसका उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें:अप्रैल से सरकारी शिक्षकों के वेतन में 3-4 हजार की होगी वृद्धि
झूला झूलते बच्चे गिर जायें तो भी नहीं आयेगी चोट
इस मौके पर नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने बताया कि इस पार्क में रबड़ फ्लोर का निर्माण कराया गया है. ताकि झूला झूलते समय अगर बच्चे गिर भी जाएं तो उन्हें किसी प्रकार चोट ना पहुंचे. इसके अलावे दो अन्य पार्कों को भी आज से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. जहां शहरवासी अपने परिवार के साथ आनंद उठा सकते हैं.