नालंदा: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद थे. सोमवार से धार्मिक स्थलों पर लगी पाबंदी खत्म हो गई है. अब भक्त सशर्त भगवान के दर्शन कर पाएंगे.
पहले दिन ही नालंदा के मंदिर और मस्जिदों समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने भक्त पहुंचे हैं. हालांकि, कोरोना के खौफ के कारण भीड़ काफी कम ही देखी गई. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए भक्त अब भगवान की पूजा-अर्चना और इबादत कर सकेंगे.
मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल नालंदा में खुले धार्मिक स्थल
बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट स्थित हनुमान मंदिर, भराव पर स्थित श्री महावीर स्थान, बड़ी दुर्गा मंदिर में तड़के सुबह से ही मंदिरों का दरवाजा खोल दिया गया है. सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट धार्मिक स्थलों में प्रवेश के लिए ये हैं शर्तें
मंदिरों में प्रवेश के पहले श्रद्धलुओं को अच्छे से हाथ-पैर धोना होगा. सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है. मंदिर के किसी चीज को छूने की अनुमति नहीं है. प्रसाद भी नहीं चढ़ाया जा रहा है. सारी घंटियां हटा दी गई हैं. वहीं मस्जिदों को भी सोमवार से खोल दिया गया है. जिसके बाद अब नमाज में लोग भाग ले सकेंगे. लेकिन सोशल डिस्टेनसिंग का पालन और मास्क पहना अनिवार्य है. हालांकि मस्जिद आने वाले श्रद्धालुओं को घर से ही वजू करके आने को कहा गया है.
भगवान के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु खुश दिखे श्रद्धालु
बता दें कि धर्मिक स्थलों के खुल जाने के बाद श्रद्धालुओं में हर्ष देखा जा रहा है. लेकिन लोगों में कोरोना का डर भी दिख रहा है. यही वजह है कि कम ही लोग मंदिर पहुंच रहे हैं और जो लोग आ रहे हैं वे भी सरकारी निर्देशों का पूरा पालन कर रहे हैं.