नालंदा: महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी का 30 साल पुराना गठबंधन के टूट जाने पर आरजेडी ने निशाना साधा है. आरजेडी विधायक शक्ति यादव ने कहा कि यह गठबंधन स्वार्थ से लबरेज था. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी की ओर से शिवसेना पर अधिनायकवाद की नीति थोपने की कोशिश की गई थी, जिसे शिवसेना ने स्वीकार नहीं किया.
स्वार्थ से लबरेज था शिवसेना-BJP का गठबंधन- शक्ति यादव - maharashtra election
शक्ति यादव ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में इसबार बीजेपी को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है. उन्होंने कहा कि तमाम विपक्षीय पार्टी को मिलकर सरकार बनाना चाहिए, ताकि राष्ट्रपति शासन लागू नहीं हो सके.
शक्ति यादव ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में इस बार बीजेपी को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है. उन्होंने कहा कि तमाम विपक्षी पार्टी को मिलकर सरकार बनाना चाहिए, ताकि राष्ट्रपति शासन लागू नहीं हो सके.
'गठबंधन में गुंजाइश की उम्मीद नहीं'
आरजेडी विधायक ने कहा कि जिस प्रकार का विवाद फैला है, गठबंधन में किसी प्रकार की कोई गुंजाइश की अब उम्मीद नहीं है. हालांकि, इसका असर आने वाले दिनों में बिहार में भी देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राष्ट्रीय स्तर पर केसरिया रंग पिरोने का काम किया है, वह अब धीरे-धीरे हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार के रास्ते दिल्ली से पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि रंग में जो दाग आई है, वह निश्चित तौर पर अब लोकतंत्र अपना करवट लेने के लिए आगे बढ़ चुका है.