बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar politics: बोले RCP-  'यूज एंड थ्रो के आइकॉन हैं नीतीश कुमार, अब बचा क्या है जो हिस्सेदारी देंगे' - उपेंद्र कुशवाहा

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने उपेंद्र के हिस्सेदारी वाले बयान पर कहा कि नीतीश कुमार के पास अब बचा ही क्या है जो किसी को देंगे? नीतीश कुमार यूज एंड थ्रो के आइकॉन बन गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 29, 2023, 7:21 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह

नालंदाःबिहार की राजनीति में गड़बड़ी की गंध दूर-दूर तक जा रही है. विपक्ष नेता भी बता चुके हैं कि महागठबंधन की सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी. उपेंद्र कुशवाहा के हिस्सा मांगने के बायन के बाद से पार्टी में घमासान मचा है. वहीं विपक्ष के नेता लगातार नीतीश कुमार की चुटकी ले रहे हैं. इधर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने भी उपेंद्र कुशवाहा के बयान को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास बचा ही क्या है जो वे उपेंद्र कुशवाहा को देंगे?

यह भी पढ़ेंःBharat Jodo Yatra: बोले रविशंकर प्रसाद- 'मोदी ने 370 हटाई तो लाल चौक पर शांति से झंडा फहरा पाए राहुल'

"हिस्सा नहीं मांगा जाता है, अपनी ताकत बनाया जाता है. नीतीश कुमार के पास अब बचा ही क्या है? एक अपने बचे हैं और एक राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. कुछ दिन बाद दोनों लाठी डंडा लेकर कहीं और चले जाएंगे. नीतीश कुमार की औकात नहीं है कि मेरे खिलाफ बयान दें. यूज एंड थ्रो के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अंतरराष्ट्रीय आईकॉन हैं."-आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

नालंदा पहुंचे आरसीपी सिंहः दरअसल, आरसीपी सिंह नालंदा जिले के रहुई प्रखंड के देकपुरा गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने पूर्व जदयू नेता पप्पू सिंह के पिता बाना सिंह को श्रद्धांजलि दी. इसी दौरान उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बढ़ाया. आरसीपी सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा के जदयू में अपनी हिस्सेदारी मांगने को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. कहा कि नीतीश के पास पास क्या बचा है, जो उपेंद्र कुशवाहा अपनी हिस्सेदारी मांग रहे हैं.

मेरे खिलाफ बयान देने की नीतीश में हिम्मत नहींः उन्होंने कहा कि जब मैं पार्टी में था तो किसी की औकात नहीं कि मुझसे कोई हिस्सेदारी मांग ले. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं है कि मेरे ऊपर किसी तरह का बयान दें. नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं है कि हमसे आंख से आंख मिलाकर बात कर सके. अब खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बचे हैं. कुछ दिन के बाद यह दोनों लाठी डंडा लेकर कहीं और चले जाएंगे.

बिहार का बंटाधार कर दिया नीतीशःपूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि यूज एंड थ्रो के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अंतरराष्ट्रीय आईकॉन है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के द्वारा शराबबंदी के बयान को लेकर कहा जीतन राम मांझी की बात नीतीश कुमार नहीं मान रहे हैं. उन्हें वापस लौट जाना चाहिए. शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार ने पूरे बिहार का बंटाधार कर दिया है. नीतीश कुमार जातीय जनगणना का नया एजेंडा छेड़ा है, जिसमें सभी को अपनी जात बतानी है. दूसरा एजेंडा है सुरक्षाकर्मियों को सड़क पर उतारकर कर लोगों के मुंह में शराब की जांच करवाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details