बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Badlo Road Show: तेजस्वी को सीएम का ताज नहीं देंगे नीतीश, आरसीपी बोले- जदयू का जहाज डूब गया है - RCP Singh attack on Nitish Kumar

Nalanda News पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. रविवार को नवादा में बिहार बदलो रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि सीएम तेजस्वी यादव को 2025 में ताज देने की बात कह रहे हैं. वह कभी पूरा नहीं होगा. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में बिहार बदलो रोड शो
नवादा में बिहार बदलो रोड शो

By

Published : Feb 26, 2023, 9:40 PM IST

नवादा में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह

नालंदा:बिहार के नालंदामें पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister RCP Singh in Nalanda) आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है. बिहार बदलो अभियान यात्रा के दौरान रविवार को उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को 2025 में ताज देने की बात कह रहे हैं वह कभी पूरा नहीं होगा.बिहार की महागठबंधन में फूट और जदयू को डूबता जहाज बताया है. उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी छोड़ने के बाद जहाज डूब गया है. उन्हें कबाड़ी बताया कि अब सिर्फ नीलामी बची है.

ये भी पढ़ें : BBC documentary row: आरसीपी ने कहा-'अंग्रेजों के अत्याचार पर डॉक्यूमेंट्री बनाए बीबीसी'

पैतृक गांव से शुरू हुआ बिहार बदलो अभियान रोड शो:इस मौके पर रविवार को रोड शो का शुरुआत पैतृक गांव नालंदा के अस्थावां प्रखंड अंतर्गत मुस्तफापुर से शुरू किया गया. रोड शो भागन बिगहा, मथुरापुर और नूरसराय होते हुए सयदी गांव में सभा को संबोधित कर समाप्त की गई. जहां सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद थे.

कुशवाहा के पार्टी छोड़ने के बाद जहाज डूब गया:सभा को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार की महागठबंधन में फूट और जद(यू) को डूबती जहाज बताया है. उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी छोड़ने के बाद जहाज डूब गया है. उन्हें कवाड़ी बताया कि अब सिर्फ नीलामी बची है. साथ ही जीतन राम मांझी पर कहा कि पहले उन्हें मुख्यमंत्री बनाए. फिर 8 महीने के बाद हटा दिए तो उन्हें ही फैसला लेना होगा कि वो महागठबंधन के साथ रहेंगे या एनडीए के साथ.

बदलाव की वकालत :दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के नेतृत्व में बदलो बिहार अभियान के तहत रोड शो का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार के लोगों के सामने आने वाले मुद्दों को उजागर करना और राज्य की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए बदलाव की वकालत करना है.

"तेजस्वी को सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनाने की बात करते हैं जो कभी पूरा नहीं होगा. महागठबंधन में फूट और जदयू डूबता जहाज है. उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी छोड़ने के बाद जहाज पूरी तरह से डूब गया है."-आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details