बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव को इस्तीफा देने के लिए कहें नीतीश' आरसीपी व रेणु देवी ने एक साथ साधा निशाना - पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह

लालू यादव के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सियासत गर्म है. राजद समर्थक लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार के एक बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने एक साथ निशाना साधा. कहा कि सीएम का यह बयान ठीक नहीं है. सीएम नीतीश कुमार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से इस्तीफा लेना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 12, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 8:58 AM IST

नालंदाःबिहार के नालंदा में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी साथ साथ नजर आए. इस दौरान दोनों ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. लालू यादव के खिलाफ जांच (Investigation against Lalu Yadav) को लेकर एजेंसी पर सवाल उठाने पर भड़के. कहा कि जब नीतीश कुमार 2017 महागठबंधन के साथ थे, उस समय भी सीबीआई जांच हुई थी. आज भी रेड हो रहा है तो किस तरह का बयान दे रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार को डिप्टी सीएम से इस्तीफा लेना चाहिए.

यह भी पढ़ेंःBihar Politics: लालू परिवार पर केंद्रीय एजेंसियों की दबिश, बिहार की सियासी सरगर्मी बढ़ी

"2017 में भी लालू यादव के खिलाफ सीबीआई जांच हुई थी. आज भी हो रही है. ऐसे में नीतीश कुमार को इसपर सवाल नहीं उठाना चाहिए. सीएम नीतीश कुमार को डिप्टी सीएम से इस्तीफा लेना चाहिए. नीतीश कुमार ने नाता तोड़ने का काम किया. उनके लिए भाजपा में दरवाजा बंद हो गया है."- आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

नाता तोड़ने का काम कियाः पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विरुद्ध कारवाई चल रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम को इस्तीफा देने के लिए कहें. नीतीश कुमार ने नाता तोड़ने का काम किया, लेकिन आज जब रेड हो रहा है वैसे में किस प्रकार का बयान दे रहे हैं. उन्होने जांच एजेंसी पर सवाल खड़ा करने पर कहा कि ऐसे में जब राज्य एजेंसी जांच करती है तो उन भी पर सवाल खड़ा होना चाहिए.

नीतीश कुमार पलटी नहीं मार सकतेःआरसीपी सिंह नालंदा में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. जिसमें उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. आरसीपी सिंह ने कहा कि महागठबंधन से अलग हटकर नीतीश कुमार अब पलटी नहीं मार सकते हैं. उन्होने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह पूर्व मे हीं बोल चुके हैं कि भाजपा का दरवाजा उनके लिए बंद है. ऐसे में वह भाजपा के साथ अब नहीं जा सकते हैं.

जैसा काम वैसा फलः पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि जो जैसा काम करता है, उसको वैसा ही फल मिलता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में ही यह केस हुआ था. उसी समय लालू प्रसाद अरेस्ट होकर जेल गए थे. इसीलिए इस केस के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अच्छी तरह से बता सकते हैं. लेकिन अब इस तरह का बयान देना गलत है. सीबीआई किसी के इशारे पर काम नहीं कर रही है.

"जो जैसा करता है, वैसा फल मिलता है. सीएम नीतीश कुमार के शासन काल में यह केस हुआ था. अब जब कार्रवाई हो रही है तो इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. सीबीआई किसी के इशारे पर काम नहीं कर रही है."-रेणु कुशवाहा, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

हम साथ आए इसलिए रेडः बता दें कि लालू यादव के खिलाफ नौकरी के लिए जमीन मामले में सीबीआई लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले में कई ठिखानों से लाखो रुपए के साथ जेवरात बरामद किया गया है. वहीं 600 करोड़ रुपए का लेनदेन का भी मामला सामने आया है. इस कार्रवाई को लेकर बिहार में सियासत गर्म है. राजद समर्थक लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस कार्रवाई को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2027 में जो रेड हो चुका है, वह फिर से हो रहा है. हम साथ में आ गए हैं इसलिए रेड हो रहा है.

Last Updated : Mar 13, 2023, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details