बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजगीर पुलिस को बड़ी कामयाबी, ब्रह्मकुंड से अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

राजगीर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार (Interstate thief arrested in Rajgir) किया है. पुलिस उसे चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया चोर उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने ब्रह्मकुंड से की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

राजगीर से अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार
राजगीर से अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

By

Published : Dec 29, 2022, 7:29 PM IST

नालंदा :राजगीर पुलिसको बड़ी सफलती मिली है. पुलिस ने राजगीर ब्रह्मकुंड (Thief arrested from Rajgir Brahmakund) के पास से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है. वह राजगीर ब्रह्मकुंड कुंड परिसर में स्नान करने आए पर्यटकों के सामान की चोरी करने की घटना को अंजाम देता था. पुलिस केस दर्ज कर उसके दूसरे साथी की तालाश में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी पुलिस को बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

चोर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है :गिरफ्तार चोर की पहचान उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला के पटेल नगर मनकापुर बाजार निवासी स्व. तिलकराम का पुत्र महेंद्र कुमार के रूप में की गई है. घूम-घूमकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्यटकों के मोबाइल और पैसे की चोरी करता है. रात में स्टेशन या बस स्टैंड में सो जाता है और दिन में फिर से चोरी की घटना को अंजाम देकर दूसरी जगह फरार हो जाता है.

'घटना वाले दिन के 2 दिन पूर्व ही गिरोह के दो सदस्य राजगीर आया था. गिरफ्तारी की भनक पाकर एक अन्य बदमाश फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. आरोपी के पास मिले मोबाइल में अलग-अलग पर्यटक स्थलों की तस्वीर भी मिली है. पकड़े गए बदमाश का आपराधिक इतिहास भी बताया जाता है. उत्तर प्रदेश के मनकापुर थाना में दहेज अधिनियम के तहत 2015 में मामला दर्ज हुआ था."-मो. मुश्ताक अहमद, राजगीर, थानाध्यक्ष

थाने में की थी शिकायत :राजगीर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि 28 दिसंबर को गया जिले के संतोष शर्मा ने थाने में लिखित आवेदन दिया था. वह अपनी पत्नी के साथ राजगीर ब्रह्मकुंड में स्नान कर रहे थे. इसी बीच उनके जींस पैंट में रखा मोबाइल, पैसा, बाइक का चाबी एवं अन्य कागजात को चोरी कर लिया है. इस संबंध में राजगीर थाना में केस दर्ज कराया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर हुलिए के आधार पर पहचान कर एक चोर को ब्रह्मकुंड से पकड़ा है. जिसके पास से चोरी का पैसा, मोबाइल, जींस पैंट और बाइक का चाबी बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details