बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Watch Video: 'ऐ बारिश तुने क्या किया.. घूमने का मजा किड़किड़ा कर दिया..' - Bihar News

बिहार के राजगीर ग्लास ब्रिज पानी पानी हो गया. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को घूमने वाले पर्यटक ने बनाया, जिसमें वन कर्मी ग्लास ब्रिज से पानी को बाहर निकाल रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2023, 8:34 PM IST

राजगीर ग्लास ब्रिज पानी पानी हो गया

नालंदाः बिहार के राजगीर में ग्लास ब्रिज (Rajgir Glass Bridge) पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. इनदिनों बारिश के बाद मौसम सुहाना होने के कारण काफी संख्या में पर्यटक राजगीर घूमने के लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ कर्मी ग्लास ब्रिज से पानी को बाहर निकालने में लगे हैं. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण ब्रिज पर पानी जम गया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ेंःTourism in Bihar : विदेशियों को खूब लुभाता है बिहार, जानिए क्या है खासियत

बारिश ने किया मजा किड़किड़ाः बिहार में बारिश किसानों के लिए अमृत से कम नहीं है. दूसरी ओर मौसम सुहाना होने से लोग घूमने के लिए भी निकल रहे हैं. बिहार के राजगीर में बने ग्लास ब्रिज पर्यटक को रोमांचित करता है. इसी बीच एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें ग्लास ब्रिज पर पानी जमा हुआ है, वनकर्मी पानी को बाहर निकालने में लगे हैं. इस कारण घूमने वालों का मजा किड़किड़ा हो गया.

पर्यटकों को आकर्षित करता है ब्रिजः आपको बता दें कि राजगीर का ग्लास ब्रिज राज्य का पहला और देश का दूसरा ब्रिज है. देश-विदेश के पर्यटक राजगीर घूमने के दौरान इस पर चढ़कर सेल्फी लेकर रोमांचित होते हैं. बिहार सरकार की ओर से इस ब्रिज को बनाया गया है. चीन और अमेरिका की तरह बिहार के इस ग्लास ब्रिज का उद्गाटन 27 मार्च 2021 को सीएम नीतीश कुमार ने किया था.

बिहार का राजगीर ग्लास ब्रिज

2017 में किया गया उद्घाटनः 2017 के मार्च से इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. कांच से बने इस पुल से नीचे की ओर देखने पर ऊंचाई से ऐसा लगता है जैसे हम आसमान में हैं. हमारे नीचे कोई जमीन नहीं है. ऐसा लगता है कि अब नीचे गिर जाएंगे, लेकिन यह काफी रोमांचित भी लगता है.

200 रुपए खर्च उठाए आनंदः ग्लास ब्रिज की ऊंचाई जमीन से 250 फीट है और यह लगभग 6 फीट चौड़ा है. ग्लास ब्रिज जाने के लिए एंट्री फीस 50 रुपए है. इस पुल पर घूमने के लिए आपको 150 रुपए देने पड़ेंगे. यानि कुल मिलाकर 200 रुपए खर्च कर इस ब्रिज का आनंद उठा पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details