नालंदा:बिहार के नालंदा में अतिक्रमण (Encroachment in Nalanda) की समस्या आम हो गई है. सरकारी खाली जमीन पर अतिक्रमणकारी कब्जा जमाने में देर नहीं लगाते. लेकिन प्रशासन भी कार्रवाई करने के मूड में है. जिले के हिलसा रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे की खाली जमीन पर अतिक्रमणकारियों का सालों से कब्जा (encroachment on Hilsa railway station) था. कई बार नोटिस देने के बाद भी नहीं हटे. जिसके बाद रेलवे का अतिक्रमण दस्ता ने कार्रवाई करते हुए कई मकानें और दुकानें धवस्त कर दिया.
यह भी पढ़ें:जहानाबाद में चला प्रशासन का बुलडोजर, ढहाई गयी अवैध दुकानें
सालों से अतिक्रमणकारियों का कब्जा था :जानकारी के मुताबिक हिलसा अनुमंडलीय स्टेशन के आसपास खाली जमीनों पर सालों से अतिक्रमणकारियों का कब्जा था. कई लोगों ने यहां पक्के मकान और दुकान बनवा लिए थे. रेलवे की तरफ से कई बार नोटिस भेजकर हटने का निर्देश दिया गया. लेकिन अतिक्रमणकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगा. जिसके बाद रेलवे विभाग ने कार्रवाई करते हुए कई मकानों और दुकानों को बुलडोजर के माध्यम से धवस्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में स्थानीय पुलिस के जवान मौजद थे.