बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन में हिंसा के मामले में कोचिंग सेंटर का संचालक गिरफ्तार - कोचिंग

दो साल पहले केंद्र सरकार द्वारा रेलवे वैकेंसी नहीं निकालने के कारण कोचिग संचालकों के इशारे पर आक्रोशित छात्रों ने बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की. इस मामले में रेलवे पुलिस ने पंकज कोचिग सेंटर के संचालक पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है

कोचिग सेंटर के संचालक पंकज कुमार

By

Published : Apr 9, 2019, 11:05 AM IST

नालंदाः 23 जून 2017 को कुछ नाराज छात्रों ने बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ और आगजनी की थी. इस मामले में रेलवे पुलिस ने पंकज कोचिग सेंटर के संचालक पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य तीन कोचिग संचालकों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

दरअसल, दो साल पहले केंद्र सरकार द्वारा रेलवे वैकेंसी नहीं निकालने के कारण कोचिग संचालकों के इशारे पर आक्रोशित छात्रों ने बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी. उपद्रवी छात्रों ने ट्रैक को कई जगह से उखाड़ कर सरकारी दस्तावेजों और लाखों के टिकटों का भी नुकसान किया. छात्रों ने जीआरपी और पुलिस वाहन को भी आग के हवाले कर दिया.

कोचिग सेंटर के संचालक पंकज कुमार गिरफ्तार

भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने चार से पांच राउंड गोली भी चलाई थी. जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी. वहीं गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही सभी कोचिंग संचालक फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details