बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: प्लेटफार्म छोटा होने से आगे निकल जाती है ट्रेन, दुर्घटना की आशंका से सहमे रेलयात्री

स्थानीय यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर प्लेटफॉर्म को बढ़ाने के लिए कई बार रेलवे के अधिकारियों और केंद्रीय रेल मंत्री से मांग की गई. अधिकारियों के द्वारा कई बार निरीक्षण भी किया गया. लेकिन आज तक आश्वासन के आलावा कोई काम नहीं हो पाया.

नालंदा
प्लेटफार्म छोटा होने से आगे निकल जाती है ट्रेन

By

Published : Dec 14, 2019, 1:14 PM IST

नालंदा: जिला मुख्यालय बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म छोटा होने की वजह से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बख्तियारपुर राजगीर- रेल खंड पर अवस्थित इस रेलखंड पर काफी संख्या में रेल यात्री रोजाना यात्रा करते हैं. इस रेलखंड पर लंबी दूरी तक के ट्रेनों का परिचालन प्रतिदिन होता है.

यात्रियों को होती है परेशानी
इस बाबत स्थानीय रेल यात्री सूरज कुमार और आनंद कुमार बताते है कि इस रेलखंड से राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस, राजगीर से सारनाथ जाने वाली बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस के अलावा पटना दानापुर को जोड़ने वाले फास्ट पैसेंजर ट्रेन, डीएमयू आदि गाड़ियों का परिचालन प्रतिदिन होता है. स्टेशन पर प्लेटफार्म छोटा होने के वजह से कई ट्रेन की कई बोगी प्लेटफॉर्म से बाहर खड़ी होती है. जिस वजह से यात्रियों को बोगी पर चढ़ने एवं उतरने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है.

प्लेटफार्म छोटा होने से दुर्घटना की आशंका

'दुर्घटना होने की आशंका'
स्थानीय यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर प्लेटफॉर्म को बढ़ाने के लिए कई बार रेलवे के अधिकारियों और केंद्रीय रेल मंत्री से मांग की गई. अधिकारियों के द्वारा कई बार निरीक्षण भी किया गया. लेकिन आज तक आश्वासन के अलावा कोई काम नहीं हो पाया. स्टेशन पर बड़ी संख्या में महिला, बच्चे और बुजुर्ग यात्री सफर करते हैं. ऐसे में हर समय किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details