नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में अपराधी (Crime In Nalanda) बेलगाम हो गए हैं. आए दिन किसी न किसी की हत्या की घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला अस्थावां थाना क्षेत्र सोयबा नदी के समीप का है. जहां रेल पुल निर्माण कंपनी में कार्यरत सिक्योरिटी गार्डकी चाकू गोदकर हत्या (Security Guard Murdered In Nalanda) कर दी गई. मृतक गार्ड की पहचान अस्थावां निवासी फोटो यादव (55 वर्षीय ) के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें:निर्माणाधीन अपार्टमेंट के गार्ड की हत्या की आशंका, गंगा घाट पर मिला खून लगा गमछा
घटना के संबंध में मृतक गार्ड के पुत्र सोनू कुमार ने बताया कि जब पापा 1 बजे रात ड्यूटी पर तैनात नहीं दिखे, तो तलाश करना शुरू कर दिया गया. काफी खोजबीन के बाद थोड़ी दूर पर गार्ड को खून से लथपथ अवस्था में पाया गया. स्थानीय लोगों की मदद से गार्ड को आनन-फानन में अस्थावां उपस्वास्थ केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने गार्ड को मृत घोषित कर दिया.