बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: कालाबाजारी पर शिकंजा, कई दुकानों में छापेमारी

इस छापेमारी के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सामानों के बढ़े दाम में गिरावट आएगी. जिससे आमजनों को महंगाई की मार नहीं लगेगी.

1
nalanda

By

Published : Mar 26, 2020, 8:28 PM IST

नालंदा:लॉकडाउन में काला बाजारी करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जैसे ही लॉकडाउन का आदेश आया लोगों ने सामान खरीदने की होड़ लगा दी. ऐसे में दुकानदारों ने काला बाजारी शुरू कर दी. इसकी सूचना पर एसडीएम ने शहर के भरावपर स्थित बाजार में छापेमारी की.

इस छापेमारी के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गई. प्रशासन ने सभी दुकानदारों को खाद्य सामग्रियों की रेट लिस्ट भी दी है. जो इस रेट लिस्ट के हिसाब से ही सामानों की बिक्री नहीं करेंगे. उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

दुकानों पर लगी मूल्य सूची

एसडीएम ने क्या कहा
एसडीएम जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि काला बाजारी की सूचना पर हमने छापेमारी की. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को रेट लिस्ट दी गई है. जो उससे अधिक चार्ज लेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

छापेमारी के लिए पहुंची टीम

लॉकडाउन में काला बाजारी
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 24 मार्च की रात को लॉकडाउन का ऐलान किया था. जिसके बाद लोगों ने अधिक मात्रा में सामान खरीदने शुरू कर दिए. जिसके चलते दुकानदारों ने काला बाजारी शुरू कर दी. जिससे गरीबों को सामान खरीदने में खासी दिक्कतें हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details