नालंदा: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले निजीकरण के विरोध में बिहारशरीफ में सभी बैंक के सैकड़ों बैंककर्मियों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान बैंककर्मियों ने शहर के कई इलाकों में घूम-घूम कर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के विरुद्ध नाराजगी जताई.
यह भी पढ़ें: डेब्यू मैच मैच में ईशान किशन ने 'खोला धागा', नवादा में परिजनों ने बांटे लड्डू
मार्च निकाल कर जताया विरोध
प्रदर्शन के दौरान बैंक कर्मियों ने शहर के भरावपर, रांची रोड़ होते हुए अस्पताल चौक पहुंचे. प्रदर्शन कर रहे बैंककर्मियों ने कहा कि आर्थिक सुधार के बहाने केंद्र सरकार बैंककर्मियों और जनता के साथ आंख मिचैली का खेल खेलते हुए निजीकरण कर रही है. वहीं, बैंकों के हड़ताल के कारण जिले में बैंक संबंधित कार्य प्रभावित रहे. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिए बैंकों का निजीकरण कर रही सरकार
विरोध प्रदर्शन कर रहे बैंककर्मियों ने कहा कि देश का मुख्य मुद्दा जीडीपी, मंहगाई और बेरोजगारी है. सरकार इन सब से ध्यान भटकाने के लिए बैंकों का निजीकरण कर रही है. बैंककर्मियों का कहना है कि सरकारी बैंकों को मजबूत करके ही अर्थव्यवस्था में तेजी लायी जा सकती है. लेकिन सरकार इससे एकदम उलट रास्ते पर चल रही है. बैंककर्मियों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो बैंककर्मी आने वाले दिनों में आंदोलन जारी रखेंगे.