बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: अस्थावां प्रखंड में नियोजित शिक्षकों का विरोध-प्रदर्शन, घंटों जारी रही नारेबाजी

अस्थावां प्रखंड कार्यालय में अपने विभिन्न मांगों को लेकर नियोजित शिक्षक संघ ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान घंटों नारेबाजी भी जारी रहा.

Nalanda
नालंदा

By

Published : Sep 20, 2020, 3:44 PM IST

नालंदा (अस्थावां): प्रखंड कार्यालय परिसर में नियोजित शिक्षकों ने बिहार सरकार केेे खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में राजग सरकार को सत्ता से बेदखल करनेे का शपथ लिया.

'शिक्षकों के उज्जवल भविष्य के लिए परिवर्तन आवश्यक'

मौके पर प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के संयोजक सह जिलाध्यक्ष सूर्यकांत सिंह कांत ने कहा कि बिहार सरकार के शासनकाल में नियोजित शिक्षकों का भविष्य अधर में है. इसलिए शिक्षकों के भविष्य को उज्जवल करने के लिए परिवर्तन जरूरी है.

'शिक्षकों के हित की बात करने वाले पार्टी को देंगे वोट'

प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि नीतीश सरकार नियोजित शिक्षकों की पीड़ा को नहीं समझ पा रही है. इसलिएb शिक्षक संघ ने आगामी विधानसभा चुनाव में राजद के खिलाफ मतदान करने का निर्णय लिया है.

शिक्षकों ने आगे बताया कि इस विधानसभा चुनाव में जो राजनीतिक दल शिक्षकों के हित की बात करेगा. हम लोग एकमत होकर उसे ही अपना समर्थन देंगे.

पहले भी होता रहा है विरोध प्रदर्शन

गौरतलब है कि इससे पहले भी नियोजित शिक्षक कई बार वेतन वृद्धि सहित अपनी कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. हालांकि शिक्षकों के लंबे विरोध प्रदर्शन के बाद नीतीश सरकार ने शिक्षकों के सेवा शर्त को मंजूरी दी थी. बावजूद शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन कम होता नहीं दिख रहा है.

इस मौके पर प्रेमरंजन कुमार, रविरंजन कुमार, गौतम कुमार यादव, विजित कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details