नालंदा: सरकारी विद्यालयों में गिरती शिक्षा व्यवस्था और निजी विद्यालयों की मनमानी के विरोध में शनिवार को भारत नवनिर्माण सेना ने एक जन आक्रोश मार्च निकाला. ये मार्च शहर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से निकाला गया. जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए समाहरणालय तक पहुंचा, जहां नालंदा के जिलाधिकारी को 5 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया.
आक्रोश मार्च निकाला
आक्रोश मार्च के दौरान बताया गया कि बिहार में सरकारी विद्यालयों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है, जिसके कारण कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में नहीं भेजना चाहते हैं. वहीं, दूसरी ओर निजी विद्यालयों में गलत तरीके से अभिभावकों को कभी ड्रेस के नाम पर, तो कभी किताबों के नाम पर, तो कभी री एडमिशन के नाम पर लूटने का काम किया जा रहा है.