नालंदा:जिले में निजी विद्यालय के संचालकों के द्वारा अभिभावकों से फीस मांगी जा रही थी, जिसका विरोध शुरू हो गया है. निजी विद्यालय के संचालकों की ओर से की जा रही मनमानी के विरोध में धरना दिया गया और अभिभावकों से स्कूल फीस जमा न करने की मांग की गई.
नालंदा: निजी विद्यालयों के फीस मांगे जाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन - अभिभावकों दी जा रही है धमकी
नालंदा जिले में निजी विद्यालय के संचालकों की ओर से अभिभावकों से मांगी जा रही फीस के खिलाफ पूजा उत्सव समिति के बैनर तले धरना दिया गया. साथ ही संचालकों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई करने की मांग की गई.
बिहारशरीफ अस्पताल पर दिया गया धरना
नालंदा जिला पूजा उत्सव समिति के बैनर तले बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहे पर धरना दिया गया. साथ ही निजी विद्यालयों के संचालक के खिलाफ सरकार से कार्रवाई करने की मांग की गई.
अभिभावकों को दी जा रही है धमकी
नालंदा जिला पूजा उत्सव समिति के अध्यक्ष भोसु भाई यादव ने बताया कि पूरे देश में कोरोना के कारण लॉकडाउन था और किसी भी स्कूल में बच्चे पढ़ाई करने के लिए नहीं गए. वैसे में स्कूल की ओर से फीस के लिए दबाव बनाना, बच्चों के अभिभावकों पर नाम काटे जाने की बात करना पूरी तरह से गलत है.
नहीं हुई कार्रवाई तो आंदोलन होगा तेज
भोसु भाई यादव ने कहा कि जिस प्रकार विद्यालय की ओर से मनमानी की जा रही है और सरकार और प्रशासन के स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. ऐसी परिस्थिति में विरोध ही एकमात्र रास्ता है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अगर निजी विद्यालय के संचालकों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में और भी आंदोलन को तेज किया जाएगा.