नालंदा: पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिखों के सबसे पवित्र धर्म स्थलों में से एक ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हुए हमले का पर भाजपा में आक्रोश बढ़ गया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस हमले पर विरोध दर्ज कराते हुए शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया गया. बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहे पर आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
BJP के नगर मंत्री ने पाकिस्तान में सिखों पर हो रहे हमले पर जताया कड़ा विरोध, किया पुतला दहन - पाकिस्तान के पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी
भाजपा नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत विरोधी गतिविधियों को शह देता रहा है. पाकिस्तान भारत की अंतरराष्ट्रीय पटल पर बढ़ती ताकत से बौखला कर भारत के विरोध में लगातार कायराना गतिविधियों में लगा हुआ है.
इमरान खान को किया गया आगाह
भाजपा नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत विरोधी गतिविधियों को सह देता रहा है. पाकिस्तान भारत की अंतरराष्ट्रीय पटल पर बढ़ती ताकत से बौखला कर भारत के विरोध में लगातार कायराना गतिविधियों में लगा हुआ है. हाल ही में पाकिस्तान के ननकाना की घटना इसका ज्वलंत उदाहरण है. जिसका भारत सरकार कड़ा विरोध करती है. भारत सरकार की ओर से इमरान खान को आगाह भी किया गया है कि ननकाना घटने को भारत हल्के में नहीं लेगा. इसका जवाब जल्द ही दिया जाएगा.
हमले पर जताई चिंता
भाजपा नगर मंत्री शैलेन्द्र कुमार ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना से अल्पसंख्यकों में आक्रोश है. ऐसे में भारत सरकार की ओर से अपने पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों पर होने वाले जुल्म पर उन्हें हर संभव मदद पहुंचाया जाएगा.