नालंदा:नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहे पर धरना दिया गया. धरना के माध्यम से केंद्र सरकार पर आरोप लगाया गया कि लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. देश में रोजगार के अवसर को खत्म कर देश की अर्थव्यवस्था को चौपट किया गया है.
'देश की अर्थव्यवस्था चरमराई'
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा कि सरकार अपने वादे पर खड़ी नहीं उतरी. यही वजह है कि इस प्रकार के कानून को लाकर देश को अस्थिर करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में 10 करोड़ लोगों को रोजगार से बेदखल कर दिया गया है. सभी विभागों को ठेकेदार के हाथों बेच दिया गया है. साथ ही निजीकरण करने का काम किया जा रहा है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.