बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में स्कूल वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, साइकिल सवार छात्र को भी मारी टक्कर - छात्र घायल

निजी स्कूल वाहन से कुचलकर एक शख्स की मौत हो गई. जबकि एक स्कूल जा रहा छात्र भी इसकी चपेट में आकर जख्मी हो गया.

म

By

Published : Sep 25, 2021, 5:04 PM IST

नालंदाःहरनौत थाना (Harnaut police station) क्षेत्र के मानिकपुर के पास एक निजी स्कूली वाहन (private school vehicle) ने एक शख्स को कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. स्कूल जा रहा एक छात्र भी इस घटना में घायल हो गया.

ये भी पढ़ेंःपटना में अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

घटना के संबंध में बताया कि शौच के लिए सड़क किनारे बैठे थे 57 वर्षीय बुजुर्ग शौच कर रहे थे. तभी वहां से गुजर रहे स्कूल वाहन ने उन्हें कुचल दिया. थोड़ी ही दूरी पर, मानकिपुर के पास साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को टक्कर मार दी.

घटना के बाद ड्राइवर ने हादसे में शिकार दोनों व्यक्ति को गाड़ी में लादकर स्थानीय हरनौत रेफरल अस्पताल पहुंचा दिया और वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ेंःचुनावी जुलूस में घुसा अनियंत्रित बोलेरो, 3 की मौत, 2 घायल

थानाध्यक्ष दयानंद शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं बमोचक निवासी एक बच्चा घायल है. जिसका निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details