नालंदाःवर्द्धमान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (VIMS) में 102 नम्बर एम्बुलेंस के चालक को निजी एंबुलेंस चालक के द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है. पीड़त ड्राइवर ने निजी चालकों पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ मोबाइल और सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है. इस सम्बन्ध में पावापुरी थाने में पीड़ित चालक ने आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ेंः रुपये के लेन-देन में सीने में सटाकर मारी गोली, आरोपी के घर से 11 लाख कैश और हथियार बरामद
क्या है पूरा मामला?
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, 102 नम्बर एम्बुलेंस का चालक पिंटू कुमार अस्पताल के गेट के बाहर पानी पी रहा था. तभी कुछ निजी एंबुलेंस चालक वहां आ धमके और उसे सरकार से तनख्वाह मिलने की बात करते हुए मरीज न ढोने की धमकी दी. निजी एंबुलेंस चालकों का कहना था कि अगर वे मरीज नहीं ढोएंगे तो कैसे कमाई होगी? इसी बात को लेकर उसने 102 नम्बर एम्बुलेंस चालक की पिटाई कर दी, और आगे से मरीज ढोने पर जान से मारने की धमकी दी.
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में CBI के कैश वैन से लूट की कोशिश, नाकाम अपराधियों ने गार्ड को मारी गोली
मोबाइल और चेन भी छीना
पीड़ित ड्राइवर ने कहा कि उन लोगों ने उसे इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया. होश आने पर उसके नाक से खून गिर रहा था. पीड़ित पिंटू कुमार ने तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए 20 लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है. पावापुरी ओपी प्रभारी शकुंतला कुमारी ने बताया कि पुलिस आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की जांच कर रही है.