बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैदी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत, परिजन बोले- 'की गई हत्या'

नालन्दा की हिलसा उपकारा जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि जेल में उसकी पिटाई की गयी थी. हालांकि जेल प्रशासन ने परिजनों के आरोप को खारिज कर दिया है.

हंगामा
हंगामा

By

Published : Aug 19, 2021, 4:24 PM IST

नालन्दा: बिहार के नालन्दा की हिलसा उपकारा जेल (Hilsa Upkara Jail) में बंद एक कैदी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत (Prisoner Dies During Treatment) हो गयी. कैदी की मौत की जानकारी मिलते उसके परिजनों ने हिलसा अनुमंडल से लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल तक जमकर उत्पात मचाया और हंगामा किया. इस दौरान जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाकर मृतक के परिजनों ने सुरक्षा कर्मियों और एम्बुलेंस कर्मी के साथ मारपीट भी की. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- Rohtas News: पैथोलॉजी में जांच के दौरान बच्ची की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

जानकारी के अनुसार नगरनौसा थाना क्षेत्र के निवासी मुन्ना पासवान ने ग्रामीण बैंक से एक लाख का लोन लिया था. लोन नहीं चुका पाने पर बैंक कर्मियों ने नगरनौसा थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुन्ना पासवान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. बुधवार देर रात जेल में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे हिलसा के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौत का ठीकरा जेल प्रशासन पर फोड़ा है. मृतक के पुत्र ने बताया कि जेल में बंद उसके पिता मुन्ना पासवान के साथ मारपीट हुई थी. जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी और इलाज के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- पटना में 72 साल के वृद्ध ने उठाया खौफनाक कदम, 5वें तल्ले से कूदकर दी जान, देखें मौत का वीडियो

वहीं, इस मामले में जेल प्रबंधन ने परिजनों की तरफ से लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दिल की बीमारी के कारण मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details