बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, माइक पर चिल्लाकर लोगों को दी सूचना - silaw police station

लोगों ने भागने के दौरान आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

मंदिर के पुजारी की हत्या

By

Published : Jul 27, 2019, 1:42 PM IST

नालंदा: जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के करियन गांव में बीती रात मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने हत्यारों को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला
घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है. कुछ दिनों पहले भी आरोपी द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई की गयी थी. जिसका बीच बचाव पुजारी ने किया था. 70 वर्षीय साधु उमेश दास मंदिर में करीब डेढ़ साल से पूजा कर रहे थे. इसके पहले रामप्रीत शरण इस मंदिर में पुजारी थे. दो-तीन दिन पहले रजनीश नाम के व्यक्ति ने रामप्रीत शरण के साथ मारपीट की थी, जिसका उमेश दास ने बीच-बचाव किया था. इसी से गुस्सा होकर रजनीश ने मंदिर में घुस कर पुजारी पर हमला बोल दिया.

मंदिर के पुजारी की हत्या

घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति
करीब 1 बजे रात को आरोपी द्वारा हमला किये जाने पर पुजारी ने इसकी सूचना लोगों को माइक से दी. चोर का शोर सुनते ही स्थानीय जैसे ही वहां पहुंचे, तब तक आरोपी की पिटाई से पुजारी की मौत हो गई थी. लोगों ने भागने के दौरान आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details