बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः छठ की तैयारियों में जुटा प्रशासन, बड़गांव तालाब पर मुकम्मल व्यवस्था के आदेश - bihar

जिले के ऐतिहासिक सूर्यनगरी बड़गांव स्थित तालाब पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है. ऐसे में छठव्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही है.

प्रशासनिक स्तर पर छठ की तैयारी

By

Published : Oct 24, 2019, 1:56 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 2:35 PM IST

नालंदाःलोक आस्था का महापर्व कहा जाने वाला छठ पर्व नजदीक है. 31 अक्टूबर से 4 दिनों तक चलने वाले छठ पर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसको देखते हुए जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह बड़ागांव पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया.

'प्रशासनिक स्तर पर तैयारी'
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की ऐतिहासिक सूर्यनगरी बड़गांव स्थित तालाब पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है. ऐसे में छठव्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. यहां साफ-सफाई से लेकर बिजली व्यवस्था, पेयजल की सुविधा और शौचालय का अस्थाई निर्माण कराया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मुकम्मल व्यवस्था के आदेश
बैठक में उन्होंने अधिकारियों को मुकम्मल व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 4 दिनों तक यहां लगने वाले मेला को देखते हुए बड़गांव तालाब की साफ-सफाई का निर्देश दिया गया है. वहीं, तालाब के अंदर नाले का पानी गिरने की शिकायत पर उन्होंने गंदगी को दूर करने की बात कही.

बैठक के दौरान
Last Updated : Oct 24, 2019, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details