बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, 2 केंद्रों पर होगी वोटों की गितनी

बिहारशरीफ स्थित नालंदा कॉलेज में 5 विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती होगी. जिनमें अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, नालंदा और हरनौत सीट शामिल है. वहीं, सोगरा कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र पर हिलसा और इस्लामपुर विधानसभा सीट के मतों की गिनती होगी.

n
n

By

Published : Nov 9, 2020, 6:58 PM IST

नालंदा: जिले के 7 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के मतगणना को लेकर 2 केंद्रों बनाए गए हैं. बिहारशरीफ स्थित नालंदा कॉलेज में 5 विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती होगी. जिनमें अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, नालंदा और हरनौत सीट शामिल है. वहीं, सोगरा कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र पर हिलसा और इस्लामपुर विधानसभा सीट के मतों की गिनती होगी.

मतगणना केंद्रों पर कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए पूरी तैयारी गई है.सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं, जो कि दो भाग में बंटी रहेगी. प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन मतगणना कर्मी होंगे. जिसमें मतगणना सहायक, सुपरवाइजर और माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं.

देखें वीडियो

सुबह 6 बजे पहुंचेंगे मतगणना कर्मी
इसके अलावा सभी प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंट भी मौजूद होंगे. काउंटिंग एजेंट और मतगणना कर्मी के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. मतगणना कर्मियों सहित सभी अधिकारियों को सुबह 6 बजे पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details