बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजगीर में दिसंबर में होने वाले प्रकाश पर्व की तैयारी जोरों पर, देश विदेश से पहुंचेंगे श्रद्धालु - preparation for light festival

राजगीर में गुरूनानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व 27 से 29 दिसंबर तक मनाया जायेगा. इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही है. गुरूद्धारे के निर्माण के अलावे टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है.

प्रकाश पर्व की तेजी से चल रही तैयारी

By

Published : Aug 20, 2019, 7:08 PM IST

नालंदाःराजधानी पटना में गुरूगोविंद सिंह प्रकाशोत्सव ने पूरे विश्व में अपनी छाप छोड़ी है. इसके बाद अब ज्ञान की भूमि नालंदा के ऐतिहासिक राजगीर में 27 से 29 दिसंबर तक प्रकाश पर्व का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. गुरु नानक देव सिंह जी के 550 वां प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारे का भी निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलावा श्रद्धालुओं के ठहरने का भी इंतजाम किया जा रहा है.

राजगीर में प्रकाश पर्व की तेजी से चल रही तैयारी

राजगीर में बिहार सरकार और तख्त श्री हरिमंदिर साहिब के सहयोग से पहली बार प्रकाश पर्व का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रकाश पर्व में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है. ग्रंथी मंजीत सिंह ने बताया कि यह स्थल हिंदुओं का प्रमुख तीर्थ स्थल है. यहां 22 कुंड मौजूद हैं. गुरु नानक देव जी 1563 विक्रम संवत् में राजगीर आये थे.

राजगीर का गुरूद्वारा

गुरू नानक देव जी की कृपा से शीतल जल धारा
यहां सभी कुंडों में गर्म जल धारा है. लोगों ने गुरूनानक सिंह से आग्रह करते हुए कहा कि यहां देवी-देवताओं के नाम पर बहुत सारे गर्म जल धाराएं हैं. यहां एक शीतल जल धारा की व्यवस्था करा दें. गुरु नानक देव जी ने लोगों से कहा कि ईश्वर सर्वशक्तिमान हैं. आप लोगों की इच्छा अवश्य पूरी करेंगे. जहां गूरूनानक देव जी ने गुरुवाणी गायन किया, वहीं ठंडे जल का रिसाव होने लगा. वर्तमान में यह स्थल गुरु नानक देव शीतल कुंड के नाम से प्रसिद्ध है.

नालंदा में आयोजित होने जा रहा है प्रकाश पर्व

टेंट सिटी निर्माण के लिए निकल चुका है टेंडर
जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है. जिला प्रशासन प्रबंध समिति से लगातार संपर्क में है. तमाम पदाधिकारी के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं. टेंट सिटी के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से टेंडर निकाला जा चुका है. जरूरत के संसाधनों के लिए सभी पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं.

योगेंद्र सिंह, जिलाधिकारी

तेजी से चल रहा गुरुद्वारा का निर्माण
गौरतलब है कि गुरुद्वारा का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. निर्माणाधीन तीन मंजिल गुरुद्वारा के ग्राउंड फ्लोर की ढलाई का कार्य संपन्न हो गया है. ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग जोन होगा. हालांकि प्रकाश पर्व का आयोजन इसी में किया जाएगा. वहीं दूसरे तल्ले की ढलाई का काम भी तेजी से शुरू कर दिया गया है.

मंजीत सिंह, ग्रंथी

क्या-क्या है व्यवस्था

  • प्रकाश पर्व के दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे.
  • ठहराव के लिए टेंट सिटी का कराया जा रहा निर्माण.
  • इसके अलावे पर्याप्त संख्या में होटल धर्मशाला की भी रहेगी व्यवस्था.
  • प्रकाश पर्व में लंगर का भी होगा आयोजन.
  • परेशानी से बचने के लिए श्रद्धालुओं के लिए संसाधन की भी होगी उपलब्धता.
  • पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था की जा रही है.
  • जिला प्रशासन पर्यटन विभाग के सहयोग से कर रही है व्यवस्था.
  • सभी व्यवस्था को पूरा करने के लिए तेजी से चल रहा है काम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details