नालंदा:बिहार की स्वास्थ्य सुविधाओं (Health Facilities In Bihar) को लेकर सरकार और उनके मंत्री भले ही बड़े बड़े दावें करते हो, लेकिन उसकी जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है. ताजा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा का है. जहां के सदर अस्पताल में इलाज कराने आई गर्भवती महिला की दर्द का इंजेक्शन देते ही मौत हो गयी. बच्चे को भी नहीं बचाया जा सका. मृत महिला के परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही से ऐसा हुआ है.
यह भी पढ़े:सुपौल में गर्भवती की मौत, अस्पताल कर्मी पर अवैध क्लीनिक चलाने का आरोप
जच्चा-बच्चा दोनों की मौत:नालंदा सदर अस्पताल आईएसओ प्रमाणित अस्पताल है. जहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने मरीज आते हैं, लेकिन उन्हें निराश हाथ लगती है. बख्तियारपुर के करनौती से एक प्रसूता भी इलाज के लिए आई थी. लेकिन इलाज में लापरवाही के कारण जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई. जैसे ही इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधक को लगी, उन्होंने मामले को रफा दफा करने शव परिजनों को सौंप घर भेजवा दिया.