नवादा: भारतीय संस्कृति में कोई भी शुभ कार्य कुम्हार समुदाय के उत्पाद के बिना आज भी पूरा नहीं होता. लेकिन आज आधुनिकता की दौर में मानो कुम्हार के धंधे पर ग्रहण लग गया है. एक समय था जब लोग दीपावली के मौके पर मिट्टी का दीये जलाए जाते थे. अब लोगों पर आधुनिकता हावी हो गई है. मिट्टी का दीया अब लोगों के लिए भूली बिसरी यादें रह गईं हैं.
सनातन धर्म में मिट्टी के दीये बनाने की परंपरा को जीवंत रखने वाले कुम्हार जाति आज चाइनीज लाइट के धड़ल्ले से बिक्री के वजह से मिट्टी के दिये नहीं बेच पा रहे हैं. इस कारण इनके बच्चे पुश्तैनी धंधा से मुंह मोड़ने लगे हैं.