बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: अनाज वितरण में अनियमितता से गरीब परेशान, शिकायत लेकर पहुंचे समाहरणालय - लॉकडाउन

नालंदा में अनाज वितरण में अनियमितता के कारण गरीब परेशान हैं. कार्ड रहने के बावजूद उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा. गुरुवार को इसकी शिकायत लेकर लोग समाहरणालय पहुंचे.

नालंदा
नालंदा

By

Published : May 28, 2020, 8:04 PM IST

Updated : May 29, 2020, 5:12 PM IST

नालंदा: लॉकडाउन के दौरान लगातार सरकार आम लोगों को अनाज मुहैया करा रही है, ताकि कोई भूखा न रहे. वहीं, दूसरी ओर सरकारी अनाज के वितरण में होने वाली अनियमितता के कारण गरीब परेशान हैं. बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में रहने वाले गरीबों को अनाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण

अनाज नहीं मिलने से परेशान लोग
गुरुवार को शहर के विभिन्न मोहल्ले के दर्जनों लोग अनाज नहीं मिलने की शिकायत को लेकर समाहरणालय पहुंचे, लेकिन समाहरणालय में भी मुख्य गेट पर ही उन्हें रोक दिया गया. इस कारण लोग जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराने में सफल नहीं हो सके. लोगों की शिकायत है कि वे लोग जब भी राशन लेने के लिए डीलर के यहां जाते हैं तो उन लोगों को लौटा दिया जाता है. कितने लोगों के पास कार्ड भी मौजूद है, लेकिन कई महीनों से उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है.

देखें वीडियो

कनीय अधिकारी ने दिया आश्वासन
वहीं, कई लोगों ने कार्ड के लिए अप्लाई भी किया है. बावजूद इसके उन लोगों को न तो कार्ड मिल पा रहा है, न ही राशन मिल रहा है. जब भी इस बात की शिकायत लेकर अधिकारियों के यहां पहुंचते हैं तो उनकी बात नहीं सुनी जाती. समाहरणालय पहुंचे इन लोगों की शिकायत कनीय अधिकारी ने सुनी, जिसके बाद अधिकारी ने आश्वासन देकर इन्हें घर जाने को कहा.

Last Updated : May 29, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details