नालंदा:बिहार में इस वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई है. नेताओं की ओर से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की जा रही है. नालंदा विकास मोर्चा के बैनर तले शनिवार को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर के हॉकी मैदान में जनसंवाद सह वनभोज का आयोजन किया गया. नालंदा विधानसभा के पूर्व बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार की तरफ से चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वनभोज का उठाया लुत्फ
इस मौके पर जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार की ओर से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में नालंदा विकास मोर्चा के सदस्य के अलावा जिले के कोने-कोने से पहुंचे लोगों ने वनभोज का लुत्फ उठाया और खिचड़ी-पापड़ का स्वाद चखा.
सरकार की ओर नहीं मिलती मदद
जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि नालंदा विकास मोर्चा यहां के विकास के लिए गठित हुआ है. इसमें शामिल लोग नालंदा के विकास के प्रति कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि यहां के किसान, पिछड़ा, शोषित, वंचित वर्ग के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. जिले में अब तक धान का क्रय केंद्र तक नहीं खोला गया है. किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है, लेकिन सरकार की ओर से इनको कोई मदद नहीं मिल पाती.
वनभोज के सहारे चुनाव की तैयारी में जुटे नेता शिक्षा की हालत अब भी काफी खराब है. एक समय जिला शिक्षा का प्रमुख केंद्र हुआ करता था. वहीं, इस मौके पर बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने अपनी दावेदारी पेश की और कहा कि नालंदा विधानसभा से वे एक बार फिर जनता के सहयोग से 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.