नालंदा:बिंद पुलिस ने बीते 31 जनवरी को दो भाईयों की निर्मम हत्या मामले में खुलासा हुआ है. इस हत्याकांड में संलिप्त दो नाबालिग को रसलपुर गांव से ही गिरफ्तार किया गया है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
नाबालिग युवक ने किया स्वीकार
पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद एस ने बताया कि इस घटना में शामिल दो नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने उस घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इस घटना में चार अन्य अभियुक्तों के शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं. दो की गिरफ्तारी हुई है और दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.