बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: जमीन विवाद में दोनों भाइयों की हुई थी हत्या, दो नाबालिग आरोपियों की गिरफ्तारी - Two minor youth arrested in Nalanda

नालंदा में बीते 31 जनवरी को दो भाईयों की निर्मम हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसमें दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

नालंदा पुलिस
नालंदा पुलिस

By

Published : Feb 3, 2021, 7:52 PM IST

नालंदा:बिंद पुलिस ने बीते 31 जनवरी को दो भाईयों की निर्मम हत्या मामले में खुलासा हुआ है. इस हत्याकांड में संलिप्त दो नाबालिग को रसलपुर गांव से ही गिरफ्तार किया गया है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.

नाबालिग युवक ने किया स्वीकार
पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद एस ने बताया कि इस घटना में शामिल दो नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने उस घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इस घटना में चार अन्य अभियुक्तों के शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं. दो की गिरफ्तारी हुई है और दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पढ़ें:रुपेश हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा: 'मेड इन मुंगेर' पिस्टल से हुआ मर्डर

जानिए क्या था पूरा मामला?
दरअसल, 31 जनवरी की सुबह कुशहर गांव के अलंग के पास दो शव मिला था. जांच के दौरान मृतक की पहचान रसलपुर गांव के अजय पासवान और रंजीत पासवान के रूप में की गई थी. दोहरे हत्याकांड के बाद इसका उद्भेदन पुलिस के लिए चुनौती भरा था. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया. गठित टीम के सदस्यों के द्वारा इस मामले में त्वरित जांच शुरू किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसआईटी में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details