नालंदाः जिले की दीपनगर पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री का खुलासाकिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध आग्नेय अस्त्र और अग्नियास्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया है. इसके साथ ही निवास कुमार उर्फ जैकी कुमार को गिरफ्तार किया है.
नालंदाः पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 1 गिरफ्तार - bihar latest news
पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार के निर्देशानुसार डीएसपी इमरान परवेज, इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव, थानाध्यक्ष दीपनगर धर्मेन्द्र कुमार की अगुवाई में शेखोपुर गांव के योगेंद्र महतो के घर में छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध आग्नेय अस्त्र औऱ अग्नियास्त्र बनाने का उपकरण बरामद किया है.
पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री का किया खुलासा
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार के निर्देशानुसार डीएसपी इमरान परवेज, इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव, थानाध्यक्ष दीपनगर धर्मेन्द्र कुमार की अगुवाई में शेखोपुर गांव के योगेंद्र महतो के घर में छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध आग्नेय अस्त्र औऱ अग्नियास्त्र बनाने का उपकरण बरामद किया है.
अवैध हथियार बरामद
उक्त बातों की जानकारी देते हुए डीएसपी सदर इमरान परवेज ने बताया कि पिछले कई दिनों से पुत्र जैकी कुमार और पिता योगेंद्र महतो शेखोपुर गांव में अवैध तरीके से मिनी गन फैक्ट्री चला रहा था और इसकी ओर से अवैध हथियारों की सप्लाई की जा रहा था. पुलिस ने घटना की सूचना पाकर हरकत में आते हुए तुरंत टीम का गठन कर छापेमारी के दौरान 1 देसी राइफल, 1 देसी कट्टा, 1 लोहे का अर्द्धनिर्मित देसी कट्टा, 8 लोहे का अर्द्धनिर्मित बैरल, लोहे काटने वाली मशीन, 28 जिंदा कारतूस, 3 खोखा बरामद किया.