नालंदा(अस्थावां): जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरीसराय बाजार से सटे पूरब रेहट के पास से सोमवार की सुबह पुलिस ने जमीन से खोदकर एक युवती का शव बरामद किया. सोमवार की सुबह ग्रामीण जब खेत में काम के लिए गए तो बगल खेत में कुछ कुत्ते किसी चीज को नोंच रहे थे. कुत्ते को देखकर ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो एक शव बुरी तरह से क्षत विक्षत अवस्था पड़ा था.
नालंदा: हत्या कर युवती के शव को जमीन में दफनाया, शिनाख्त में जुटी पुलिस - युवती का शव बरामद
कतरीसराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी दूसरे जगह हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उक्त जगह पर लाकर जमीन में गाड़ दिया गया है.
युवती का शव बरामद
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय थाना को दिया. सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया. कतरीसराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी दूसरे जगह हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उक्त जगह पर लाकर जमीन में गाड़ दिया है. उन्होंने कहा कि शव क्षत विक्षत होने के कारण पहचान संभव नहीं हो सकी है. पुलिस हर बिंदु से मामले की जांच कर रही है.
पूरा मामला
- नालंदा में क्षत विक्षत अवस्था में युवती का शव बरामद
- कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरीसराय बाजार की घटना
- शव की नहीं हो सकी है पहचान
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजा