नालंदा: गिरियक थाना पुलिस ने एनएच 20 डाक बंगला इंग्लिशपुर गांव के पास से एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में गांजा की खेप को बरामद किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया है.
नालंदा में गांजा की बड़ी खेप बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार - इंग्लिशपुर गांव
नालंदा में गिरियक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इंग्लिशपुर गांव के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
भारी मात्रा में गांजा बरामद
गिरफ्तार तस्करों में पटना के सालिमपुर थाना क्षेत्र के रूपसमहाजी गांव निवासी केदारनाथ मिश्रा का पुत्र कृष्ण मुरारी, डोभा गांव निवासी कृष्णा जायसवाल का पुत्र प्रिंस जायसवाल और अररिया जिले के बरदाहा गांव निवासी संजय झा का पुत्र सौरभ कुमार झा है. राजगीर डीएसपी सोमनाथ ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा के कटक से गांजा की बड़ी खेप को कार से पटना ले जाया जा रहा है.
3 तस्कर हुए गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्त सूचना पर एनएच पर बाइक से गश्ती कर रही थी. इसी दौरान एक कार को आता देखा गया. पुलिस को देखते ही कार चालक गाड़ी को लेकर भागने लगा. जिसके बाद उसका पीछा कर डाकबंगला इंग्लिशपर गांव के समीप उसे रोक दिया गया. इसके बाद जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो सीट में छिपाकर रखे गए 32 पैकेट में 39 किलो गांजा बरामद हुआ. बरामद गांजा की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है.