बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: हत्यारोपियों के घर ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस, चिपकाया कुर्की जब्ती का इश्तेहार - Man Beaten to Death In Nalanda

नालंदा में हत्या के एक मामले में फरार नौ आरोपियों के घर पुलिस ढोल-नगाड़े के साथ (Notice At Murder Accused Houses In Nalanda) पहुंची. इसके बाद उनके घर के दीवार पर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया गया. नोटिस के मुताबिक यदि आरोपियों ने समर्पण नहीं किया तो कार्ट की अनुमति से उनके घरों को नीलाम किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में कुर्की के लिए इश्तेहार चिपकाया
नालंदा में कुर्की के लिए इश्तेहार चिपकाया

By

Published : Nov 8, 2022, 8:20 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा (Nalanda Crime News) के चंडी थाना क्षेत्र बेलधन्ना गांव में पुलिस ढोल नगाड़े के साथ पहुंची थी. कुछ दिन पहले यहां खेत पटवन को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट (Man Beaten to Death In Nalanda) हुई थी. जिसमें कुछ लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला था. मामले में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है. ये आरोपी काफी दिनों से फरार हैं. ऐसे में पुलिस इनके घर पर ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची थी और कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया.

यह भी पढ़ें:जमीन माफिया मनोज मंडल के खिलाफ एक्शन, पुलिस ने डुगडुगी बजाकर कुर्की जब्ती का चिपकाया इश्तेहार

नालंदा में पुलिस ने हत्यारोपियों के घर पर नोटिस चिपकाया

पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप: जानकारी के मुताबिक बीते 4 सिंतबर की सुबह चंडी थाना क्षेत्र के चैनपुर देविस्थान के पास खेत पटवन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने मिलकर शेखावत गोप नाम के व्यक्ति पर लाठी, डंडा, और रॉड से हमला कर दिया. मारपीट में शेखावत बुरी तरह से घायल हो गया था. ऐसे में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र ने करीब 13 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

"हत्या के मामले में 9 आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चस्पा किया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के घर पर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया है. साथ ही पुलिस आरोपितों के संबंधित ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है"-अभय कुमार, थानाध्यक्ष, चंडी

ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस:इसी मामले के फरार आरोपियों के घर पर पुलिस ने कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया है. जिसके अनुसार आरोपी पुलिस को समर्पण नहीं करते हैं तो पुलिस कोर्ट से अनुमति लेकर आरोपियों के घर को नीलाम करेगी. पुलिस की माने तो इश्तेहार चिपकाने के अलावा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details