बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda News: बिहारशरीफ में शांति बनाए रखने को लेकर पुलिस का मार्च, सड़क पर घूम रहे लोगों पर लाठीचार्ज - Police march to maintain peac

नालंदा में रामनवमी पर हिंसा के बाद पुलिस लगातार उपद्रवियों पर कार्रवाई कर रही है. रविवार को गस्ती के दौरान पुलिस ने एक असामाजिक तत्व को गिरफ्तार भी किया है. सीआरपीएफ की कंपनियों को बुलाया गया है.

नालंदा में एक युवक गिरफ्तार
नालंदा में एक युवक गिरफ्तार

By

Published : Apr 2, 2023, 7:01 PM IST

नालंदा में उपद्रवियों पर लाठीचार्ज

नालंदा:बिहार के नालंदा में रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव (Violence on Ram Navami in Nalanda) के बाद पूरे शहर में धारा 144 लगा दिया गया है. पुलिस अब लोगों पर धारा 144 को सख्ती से लागू कराने को लेकर लगातार इलाके में गस्त कर रही है. शनिवार की देर रात असमाजिक तत्वों ने फिर से जमकर उपद्रव मचाया. उपद्रव को देखते हुए अर्ध सैनिक बल के 9 कंपनी को बिहार शरीफ बुलाया गया है. जिसमें आइटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Violence: सासाराम और नालंदा पहुंची अर्धसैनिक बलों की 9 कंपनी, संवेदनशील इलाकों में तैनाती

इलाके में पुलिस की गस्ती जारी: उपद्रव को देखते हुए पुलिस के द्वारा लगातार संवेदनशील इलाकों में घूम-घूम कर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके लोग प्रशासन की बात को नहीं मान रहे हैं. जिसके कारण पुलिस को सख्ती दिखाने पड़ रही है. रविवार को भी तनाव की स्थिति को देखते हुए जब पुलिस के जवान रामचंद्रपुर इलाके में गश्त कर रहे थे, तो लोगों की भीड़ सड़कों पर दिखी. जिसके बाद पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी.

असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई: पुलिस की सख्ती के बाद स्थानीय लोग भड़क गए और पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया. हालांकि पुलिस ने भी जवावी कार्रवाई करते हुए बल प्रयोग किया. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि, डीएसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

"हमलोग निकले हुए हैं. जो भी असामाजिक तत्व मिल रहे हैं, उसके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल स्थिति सामान्य है."- अरुण कुमार, यातायात डीएसपी, नालंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details