बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई, वसूला जा रहा जुर्माना - Penalty being charged

अधीक्षक निलेश कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. रविवार सुबह से ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे लोगों को चिन्हित कर जुर्माना वसूला जा रहा है.

नालंदा
पुलिस कर रही कार्रवाई

By

Published : Apr 12, 2020, 12:58 PM IST

नालंदा: जिले में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह विचरण कर रहे लोगों पर पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है. रविवार को सुबह से ही पुलिस सड़क पर उतरकर वैसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. पूरे जिले में एक साथ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दर्जनों बाइक सवारों को पकड़ा और उनपर जुर्माना भी लगाया.

लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कार्रवाई
पुलिस उपाधीक्षक यातायात अरुण सिंह ने बताया कि नालंदा के पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. रविवार सुबह से ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे लोगों को चिन्हित कर जुर्माना लगाने का काम किया जा रहा है जो कि बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में और यातायात नियमों को तोड़ने के आरोप में वाहन चालकों से जुर्माना वसूलने का काम किया जा रहा है.

'निर्देशों का करें पालन'
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सरकारी निर्देशों के बावजूद लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. सड़कों पर बवजह घूम रहे हैं. जिसके कारण संक्रमण फैलने का डर है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को समझते हुए अपने-अपने घरों में रहें और सरकारी निर्देशों का पालन करें तभी इस महामारी से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details